सुकमा : भवन निर्माण में लगे दो मजदूरों की करंट लगने से मौत हो गई है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक जिस जगह पर निर्माण कार्य चल रहा था,उस स्थान के ऊपर से हाईटेंशन तार गुजरा है. इसी तार से निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे मजदूरों से गलती हुई.सरिया को सेट करते वक्त वो सीधे हाईटेंशन लाइन से टकरा गई.जिसमें दो लोग करंट की चपेट में आ गए.
Sukma News : भवन निर्माण के दौरान हादसा, करंट लगने से दो की मौत - हाईटेंशन लाइन
Sukma News सुकमा में रामपुरम इलाके में करंट से दो युवकों की मौत हो गई है. इस हादसे के बाद इलाके में शोक का माहौल है.
भवन निर्माण में लापरवाही :सुकमा जिला मुख्यालय से कुछ दूर पर रामपुरम इलाके में भवन निर्माण का काम हो रहा है. इस काम में स्थानीय लोग काम में जुटे हैं.इसी दौरान सरिया को सीधा करने का काम दो मजदूर कर रहे थे. इसी दौरान दोनों ने ऊपर से गुजरे हाईटेंशन तार पर ध्यान नहीं दिया.इसके बाद दोनों सरिया को सीधा करने लगे.सरिया को सीधा करने के लिए जैसे ही एक मजदूर ने उसे ऊपर की ओर उठाया.वो सरिया भवन के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन लाइन से टच हो गया.जिसके बाद करंट सरिया में दौड़ गया.
दो मजदूरों की मौके पर मौत :इस हादसे में दो मजदूर देवेंद्र कश्यप और उमेश कश्यप चपेट में आ गए.तेज करंट से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.दोनों मजदूर डांडीपारा पटेलपारा के निवासी है.इस हादसे की जानकारी लगते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई. शवों का पंचनामा करने के बाद पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.वहीं इस घटना के बाद इलाके के साथ परिवार में शोक का माहौल है.