सुकमा:बस्तर संभाग के सुकमा जिले में इनामी महिला नक्सली ने सरेंडर किया है. महिला नक्सली के ऊपर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस की तरफ से चलाए जा रहे पूना नर्कोम अभियान (नई सुबह-नई शुरुआत) व छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर शहीदी सप्ताह के दूसरे दिन महिला नक्सली ने सरेंडर किया. नक्सली के ऊपर छत्तीसगढ़ सरकार ने 5 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. वहीं सुकमा पुलिस ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित रखा था.
Female Maoist Surrendered: शहीदी सप्ताह के बीच सुकमा में 5 लाख की इनामी महिला नक्सली ने किया सरेंडर - सुकमा न्यूज
Martyrdom Week In Chhattisgarh सुकमा में शनिवार को दो बड़ी घटनाएं हुई. सुबह नक्सली मुठभेड़ हुई, शाम को 5 लाख की इनामी महिला नक्सली ने सरेंडर कर दिया.
इनामी महिला नक्सली का सरेंडर:तोंगपाल के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी तोमेश वर्मा ने बताया कि सुकमा पुलिस की तरफ से लगातार नक्सल प्रभावित इलाकों में नई सुबह नई शुरुआत के तहत अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान सक्रिय नक्सलियों से आत्मसमर्पण करने के लिए अपील की जा रही है. बैनर पोस्टर भी जगह-जगह पर लगाया जा रहा है. जिससे प्रभावित होकर दंतेवाड़ा-सुकमा के बॉर्डर इलाके में 15 साल से सक्रिय इनामी महिला नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है. समर्पित नक्सली वेको हिड़में जनताना सरकार अध्यक्ष एसीएम रैंक के रूप में सक्रिय थी. कटेकल्याण-तोंगपाल इलाके में हुए नक्सल घटनाओं में शामिल रही है. फिलहाल पुलिस के द्वारा समर्पित नक्सली वेको हिड़मे को प्रोत्साहन राशि दिया गया है. जल्द ही पुनर्वास नीति के तहत मिलने वाले सभी सुविधाओं को दिया जाएगा.
शहीदी सप्ताह:नक्सली 28 जुलाई से 3 अगस्त तक अपने मारे गए साथियों की याद में शहीदी सप्ताह मना रहे हैं. शहीदी सप्ताह के दूसरे दिन शनिवार को सुकमा जिले में सुबह मुठभेड़ हुई. शाम को पांच लाख के इनामी नक्सली ने सुकमा पुलिस के सामने सरेंडर किया है. इसे सुकमा पुलिस एक बड़ी सफलता मान रही है.