सुकमा:रविवार को सुकमा के जगरगुंडा में बेदरे कैम्प के पास नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया है. सर्चिंग के लिए निकल रहे जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग की है. हमले में सीआरपीएफ 165वीं बटालियन के सब इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी शहीद हो गए और कांस्टेबल रामू गोली लगने से घायल हो गये हैं. घायल जवान को प्राथमिक उपचार कर हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट किया गया है.
बेदरे कैम्प पर नक्सलियों ने की फायरिंग:रविवार 17 दिसंबर की सुबह 7 बजे थाना जगरगुंडा थाना क्षेत्र के बेदरे कैंप से सीआरपीएफ 165वीं बटालियन की कंपनी सर्चिंग ऑपरेशन पर निकली थी. उर्सांगल की तरफ जाते समय नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी. सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ मेंं सीआरपीएफ सब इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी शहीद हो गए. साथ ही एक कांस्टेबल रामू को भी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल जवान को प्राथमिक उपचार के लिए हेलीकॉप्टर के जरिये एयरलिफ्ट किया गया है.