छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

इमली चस्का वाहन देशवासियों तक पहुंचाएगा टेस्ट ऑफ सुकमा - chhattisgarh updated news

इमली चस्का वाहन अब देशभर में घूमेगा और लोगों को इमली चस्का का स्वाद मिलेगा. कलेक्टर ने इमली चस्का वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

sukma-imli-chaska-now-be-sold-nationwide
इमली चस्का वाहन देशवासियों तक पहुंचाएगा टेस्ट ऑफ सुकमा

By

Published : Oct 22, 2020, 12:55 PM IST

सुकमा: जिले का मशहूर इमली चस्का अब देशभर के बाजारों में बिकेगा. कलेक्टर चंदन कुमार ने बुधवार को अरण्य प्रसंस्करण सहकारी समिति द्वारा निर्मित इमली चस्का को देशभर में बिक्री के लिए वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सुकमा जिले में निर्मित इमली चटनी इमली चस्का को देशभर में पसंद किया जा रहा है.

6 क्विंटल इमली चस्का वाहन रवाना

अरण्य प्रसंस्करण सहकारी समिति के प्रबंधक ने बताया कि इमली चस्का को देशभर में पसंद किया जा रहा है. पहले भी दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों से ऑर्डर मिल चुके हैं, लेकिन ये पहली बार है कि एक साथ इतनी बड़ी खेप देश के प्रमुख शहरों के लिए सुकमा से भेजी जा रही है. उन्होंने बताया कि 6 क्विंटल इमली चस्का देश के प्रमुख शहरों जिसमें दिल्ली, जयपुर, कोलकाता, चेन्नई, ओडिशा, सिक्किम, उत्तराखंड सहित 16 जगहों के लिए भेजी गई है. उन्होंने बताया कि इससे लगभग 65 हजार रुपये की आर्थिक आय होगी. प्रदेश में कोरबा, बेमेतरा और रायपुर जिले में इमली चस्का बेचने के लिए भेजी गई है.

देशभर में इमली चस्का की बढ़ी डिमांड

समिति की अध्यक्ष सोमारी कश्यप ने बताया कि शबरी मार्ट से महिला स्व-सहायता समूहों को लाभ पहुंच रहा हैं. उन्होंने कहा कि इमली चटनी के उत्पादन के साथ ही समिति कि महिलाएं मसाले, दोना पत्तल, अचार, फिनायल सहित अन्य उत्पाद भी बना रही है जिसकी अच्छी खासी मांग रहती है. उन्होंने बताया कि समिति के सदस्य इतनी बड़ी मात्रा में इमली चस्का की देशभर में सप्लाई से काफी खुश है.

ट्राइबल इंडिया ई मार्केट प्लेस में 2 अक्टूबर को हुआ था शामिल

गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को जनजातीय कार्य मंत्रालय के अधीन काम करने वाली संस्था ट्राइबल कॉपरेटिव मार्केटिंग डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ट्राईफेड) ने ट्राइबल इंडिया ई मार्केट प्लेस के अन्तर्गत छत्तीसगढ़ से एकमात्र सुकमा जिले के इमली चस्का उत्पाद को लॉन्च किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details