सुकमा: बस्तर में चुनाव ड्यूटी में लगे सीआरपीएफ 227 के जवान ने खुद को गोली मार ली. गोली लगने से जवान गंभीर रूप से घायल हो गया हैं. घायल जवान को इलाज के लिए जगदलपुर रेफर किया गया है.
Sukma CRPF Jawan Shoots Himself: सुकमा में चुनाव से पहले सीआरपीएफ जवान ने खुद को मारी गोली
Sukma CRPF Jawan Shoots Himself सुकमा में दो दिन बाद चुनाव है. चुनाव को लेकर पूरे बस्तर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई हैं. लाखों जवानों को तैनात किया गया है. लेकिन चुनावी ड्यूटी में लगे जवान ने खुद को गोली मार ली. Chhattisgarh Election 2023
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 4, 2023, 1:14 PM IST
|Updated : Nov 4, 2023, 1:34 PM IST
चुनाव से पहले जवान ने ऐसा क्यों किया:बस्तर में 7 दिसंबर को पहले चरण में मतदान होना है. चुनाव के लिए लाखों जवानों, जिसमें सीआरपीएफ, जिला पुलिस बल, बस्तर फाइटर्स के जवानों की ड्यूटी लगाई गई हैं. इसी के तहत सीआरपीएफ 227 के जवान भी चुनावी ड्यूटी में लगे हैं. लेकिन शनिवार सुबह तोंगपाल के लेदा में जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली. गोली मारने के बाद जवान की हालत काफी गंभीर है. प्राथमिक इलाज के बाद जवान को जगदलपुर रेफर किया गया है. जवान ने खुद को क्यों गोली मारी इस बात का खुलासा भी फिलहाल नहीं हुआ हैं. घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई हैं.
बस्तर में 7 नवंबर को पहले चरण में चुनाव है. बस्तर के दूरस्थ क्षेत्रों में मतदान कराने मतदान दलों को हेलीकॉप्टर से रवाना किया गया हैं. इस बार के चुनाव में दूरस्थ क्षेत्रों में कई ऐसे मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां के गांव वाले पहली बार अपने गांव में वोट डालेंगे. इससे पहले उन्हें वोट डालने कई किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता था.