छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कलेक्टर चंदन बने 'भगवान', खून देकर बचाई गर्भवती महिला की जान - सुकमा खबर

सोशल मीडिया के जरिये मिली जानकारी पर सुकमा कलेक्टर जिला अस्पताल पहुंचे और रक्तदान कर गर्भवती महिला की जान बचाई.

कलेक्टर चंदन कुमार

By

Published : Sep 25, 2019, 9:22 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 5:40 PM IST

सुकमा : सुकमा के कलेक्टर चंदन कुमार ने मानवता की मिसाल पेश की है. बुधवार को कलेक्टर ने चिंतलनार इलाके की एक गर्भवती महिला को अपना खून देकर उसकी जान बचाई.

कलेक्टर चंदन बने 'भगवान', खून देकर बचाई गर्भवती महिला की जान

चिंतलनार की रहने वाली गर्भवती महिला हड़मे को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने सुकमा जिला अस्पातल में दाखिल कराया. डॉक्टरों ने जांच में पाया कि महिला एनीमिया से पिड़ित है और उसे खून की जरूरत है.

सोशल मीडिया के जरिये मिली जानकारी

महिला का ब्लड ग्रुप 'ए' पॉजीटिव है, लेकिन परिवार के किसी सदस्य से ब्लड ग्रुप मैच नहीं हुआ. जिला अस्पताल में भी 'ए' पॉजीटिव ब्लड उपलब्ध नहीं था. सोशल मीडिया के जरिये इस बात की जानकारी सुकमा कलेक्टर को मिली.
संयोगवश उनका ब्लड ग्रुप भी 'ए' पॉजीटिव है. लिहाजा उन्होंने बिना समय गंवाए खुद जिला अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया और इस तरह महिला की जान बच सकी.

पढ़ें : इस आश्रम में 44 बेड पर सोते हैं 87 बच्चे, 75 छात्रों पर एक शिक्षक

परिजनों से की बातचीत

रक्तदान करने के बाद कलेक्टर ने जिला अस्पताल के विभिन्न विभागों को निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि 'महिला के परिजनों से बात हुई है. वे अस्पताल में व्यवस्था से संतुष्ट है. जहां भी कमियां हैं उसे सुधारने के निर्देश CHMO को दिया गया है'.

बता दें कि कुछ दिनों पहले सुकमा SP शलभ सिन्हा ने भी सीवियर एनीमिया से पीड़ित महिला को खून देकर उसकी जान बचाई थी.

Last Updated : Sep 26, 2019, 5:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details