सुकमा : सुकमा के कलेक्टर चंदन कुमार ने मानवता की मिसाल पेश की है. बुधवार को कलेक्टर ने चिंतलनार इलाके की एक गर्भवती महिला को अपना खून देकर उसकी जान बचाई.
चिंतलनार की रहने वाली गर्भवती महिला हड़मे को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने सुकमा जिला अस्पातल में दाखिल कराया. डॉक्टरों ने जांच में पाया कि महिला एनीमिया से पिड़ित है और उसे खून की जरूरत है.
सोशल मीडिया के जरिये मिली जानकारी
महिला का ब्लड ग्रुप 'ए' पॉजीटिव है, लेकिन परिवार के किसी सदस्य से ब्लड ग्रुप मैच नहीं हुआ. जिला अस्पताल में भी 'ए' पॉजीटिव ब्लड उपलब्ध नहीं था. सोशल मीडिया के जरिये इस बात की जानकारी सुकमा कलेक्टर को मिली.
संयोगवश उनका ब्लड ग्रुप भी 'ए' पॉजीटिव है. लिहाजा उन्होंने बिना समय गंवाए खुद जिला अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया और इस तरह महिला की जान बच सकी.