छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सुकमा: कोरोना से युवक की मौत, प्रशासन ने किया सुपुर्द-ए-खाक - प्रशासन ने किया सुपुर्द-ए- खाक

सुकमा में जिला प्रशासन की टीम ने कोरोना संक्रमित के शव को सुपुर्द-ए-खाक किया. युवक की तबीयत गुरुवार को अचानक बिगड़ी थी, अस्पताल ले जाते वक्त ही युवक ने दम तोड़ दिया था. युवक के शव का एंजीटन किट में टेस्ट लिया गया, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

last rites performed by administration
संक्रमित युवक को किया गया सुपुर्द-ए- खाक

By

Published : Sep 5, 2020, 3:34 PM IST

Updated : Sep 5, 2020, 4:27 PM IST

सुकमा: जिला मुख्यालय में गुरूवार की सुबह हुई कोरोना संक्रमित युवक की मौत के बाद प्रशासन ने दोपहर में उसके शव को सुपुर्द-ए-खाक किया है. स्थानीय कब्रिस्तान में युवक के शव को सुपुर्द-ए-खाक करने के दौरान प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विशेष सावधानियां बरती. इस दौरान मृतक के परिवार के 4 सदस्यों को ही प्रशासन ने कब्रिस्तान में आने की अनुमति दी. सुरक्षा के मद्देनजर बाकी रिश्तेदारों को अनुमति नहीं दी गई.

कोरोना से मृत युवक को प्रशासन ने किया सुपुर्द-ए-खाक

दोपहर को प्रशासन और पुलिस के अफसरों के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम जिला अस्पताल पहुंची. सुकमा तहसीलदार आरपी बघेल और डीपीएम रोहित वर्मा की मौजूदगी में कोरोना संक्रमित युवक के शव को पटनमपारा स्थित कब्रिस्तान लाया गया. कब्रिस्तान लाने के पहले प्रशासन ने युवक के परिजनोंं को शव को दूर से दिखाया. कब्रिस्तान में मुस्लिम रीति-रिवाज के तहत जनाजे की नमाज अदा की गई, जिसके बाद प्रशासनिक अफसर और स्वास्थ्य विभाग की टीम की मौजूदगी में शव को सुपुर्द-ए-खाक किया गया. प्रशासन ने परिवार के दो सदस्यों को पीपीई किट पहनने को भी दिया. इस दौरान डीएसपी अनिल विश्वकर्मा और मुख्य नगर पालिका अधिकारी अशीष कोर्राम भी मौजूद रहे.

पढ़ें-SPECIAL: अकेलेपन का शिकार हो रहे कोरोना मरीज, डॉक्टरों ने कहा- 'बनना होगा सेल्फ मोटिवेटेड'

अचानक तबीयत बिगड़ने पर किया गया था भर्ती
गुरूवार की सुबह 8.15 बजे पटनमपरा निवासी 28 वर्षीय मोहम्मद तौसिफ की तबीयत अचानक बिगड़ गई. परिजनों ने तत्काल इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. अस्पताल पहुंचाने के बाद युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. एंटीजन किट मेंंयुवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर अस्पताल प्रबंधन ने शव को अपने कब्जे में कर लिया. इधर ट्रूनाट टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया, जिसकी रिपोर्ट दो घंटे बाद आई. फिर से पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन को सूचना दी गई. आईसीएमआर की गाईडलाइन के तहत प्रशासन ने अंतिम संस्कार करने का फैसला लिया.

प्राईमरी कांटेक्ट में आए सभी लोगों का होगा कोरोना टेस्ट
युवक की मौत के बाद कोरोना की पुष्टि होने पर प्रशासन ने प्राइमरी कांटेक्ट को ट्रेस करना शुरू कर दिया है. मृत युवक के साथ अस्पताल आए लोगों का रैपिड एंटीजन किट से टेस्ट किया गया, जिसकी रिर्पोट नेगेटिव आई है. डीपीएम रोहित वर्मा ने बताया कि परिवार के अन्य सदस्यों का भी कोरोना टेस्ट कराया जाएगा. रिर्पोट आने तक सामाजिक दूरी रखना जरूरी है.

Last Updated : Sep 5, 2020, 4:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details