छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रशासन की मदद से 12 साल के बच्चे को मिली नई जिंदगी - सुकमा न्यूज

जिले के कोंटा में रहने वाले एक बच्चे का सफल ऑपरेशन किया गया है. प्रशासन ने बच्चे के इलाज का बीड़ा उठाया. प्रशासन के इस कदम पर परिजनों ने उनका आभार जताया है.

Successful operation of 12-year old child in Sukma
मासूम को मिली नई जिंदगी

By

Published : Dec 28, 2019, 12:57 PM IST

सुकमा:पोटा केबिन कोंटा में पांचवीं कक्षा के छात्र मनोज के ब्रेन ट्यूमर का सफल ऑपरेशन रायपुर के दाउ कल्याण सिंह अस्पताल में हुआ. मनोज के सफल ऑपरेशन से उसके परिजनों के साथ ही पोटाकेबिन के सभी शिक्षकों और बच्चों के चेहरे पर खुशी छा गई.

मासूम को मिली नई जिंदगी

पूरी तरह स्वस्थ मनोज को ब्रेन ट्यूमर होगा, इसका किसी को अंदाजा नहीं था. पोटाकेबिन के अधीक्षक ने बताया कि 16 दिसंबर को मनोज को बुखार आने के कारण तेलंगाना के भद्राचलम में एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था. यहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद ब्रेन ट्यूमर की संभावना जताई. इस दौरान अस्पताल में 20 दिसंबर को हैदराबाद से पहुंचे एक डॉक्टर ने सीटी स्कैन की सलाह दी. सीटी स्कैन की रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टरों ने मनोज के मस्तिष्क में ट्यूमर पाए जाने की पुष्टि कर दी.

प्रशासन ने उठाया इलाज का बीड़ा
मूलत: नेलवाड़ा के रहने वाले 12 वर्षीय मनोज के पिता नहीं हैं. उसकी जिम्मेदारी मां पर है. आर्थिक रुप से कमजोर मनोज की मां के लिए मनोज के ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन कराना आसान नहीं था. सुकमा जिला प्रशासन को इस बात की जब खबर मिली तब मनोज के ब्रेन ट्यूमर के ऑपरेशन के लिए प्रशासन ने कदम उठाया. मनोज को चिरायु दल के जरिए रायपुर भेजा गया. कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने संजीवनी कोष से मनोज के इलाज की अनुशंसा की. रायपुर में मनोज के पूरी जांच के बाद, 24 दिसंबर को दाऊ कल्याण सिंह अस्पताल में डॉक्टरों ने ट्यूमर निकाल दिया. डॉक्टरों ने बताया कि मनोज के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है.

परिजनों ने जताया आभार
मनोज के इलाज के लिए कदम उठाने के साथ ही सफल ऑपरेशन के लिए परिजनों ने कलेक्टर चंदन कुमार, पोटाकेबिन प्रबंधन और स्कूल शिक्षा विभाग, डॉक्टर, चिरायु दल के सदस्य और स्वास्थ्य विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details