छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सुकमा में तैनात जवान शराब की तस्करी करते हुए दिल्ली में गिरफ्तार - अवैध शराब

दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में छत्तीसगढ़ के सुकमा इलाके में तैनात एक अर्धसैनिक बल के जवान को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी जवान एक महीने की छुट्टी पर दिल्ली आया हुआ था.

Soldier stationed in Sukma arrested for liquor smuggling in dehli
पुलिस थाना डिफेंस कॉलोनी

By

Published : Feb 16, 2020, 9:17 PM IST

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी पुलिस ने छत्तीसगढ़ के सुकमा इलाके में तैनात एक अर्धसैनिक बल के जवान को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी जवान की पहचान गोरखपुर निवासी धर्मेंद्र के रूप में की गई है. आरोपी कार में रम की 144 बोतल छिपाकर ले जा रहा था, शराब की बोतलों पर डिफेंस का मार्क भी लगा हुआ था.

जवान शराब तस्करी करते हुए गिरफ्तार

दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार रात डिफेंस कॉलोनी इलाके में गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों को एक संदिग्ध कार आती दिखाई पड़ी. शक के आधार पर पुलिस ने कार की जांच की, तो उसके अंदर से डिफेंस में बेचे जाने वाली रम की 144 बोतल शराब बरामद की. जांच में पता चला कि धर्मेंद्र एक अर्धसैनिक बल का जवान है, जो कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है और वर्तमान में वह सुकमा छत्तीसगढ़ में तैनात है.

छुट्टी पर आया था अर्धसैनिक बल का जवान

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी जवान 28 जनवरी को एक महीने की छुट्टी पर दिल्ली आया हुआ था और दिल्ली में वह अपनी पत्नी के साथ सब्जी मंडी कोटला मुबारकपुर के पास किराए के मकान में रहता है. फिलहाल दिल्ली पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया है. मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details