सुकमाःनक्सली अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने नेशनल हाईवे पर सड़क के नीचे से आईईडी बिछाई थी, लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाए. सुरक्षा बलों ने इसे बरामद कर लिया है.
सुकमाः छत्तीसगढ़ को हैदराबाद से जोड़ने वाले हाईवे पर आईईडी बरामद - सीआरपीएफ 150वीं बटालियन
छत्तीसगढ़ को हैदराबाद से जोड़ने वाले हाईवे में पेंटा गांव के पास नक्सलियों ने नई तकनीक का उपयोग कर प्रेशर आईईडी लगाई थी, जिसे जवानों ने बरामद कर लिया है.
![सुकमाः छत्तीसगढ़ को हैदराबाद से जोड़ने वाले हाईवे पर आईईडी बरामद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4657087-thumbnail-3x2-ied.jpg)
सुरक्षाबलों ने बरामद किया 5 किलो का IED
सुरक्षाबलों ने बरामद किया 5 किलो का IED
छत्तीसगढ़ को हैदराबाद से जोड़ने वाले हाईवे पर पेंटा गांव के पास नक्सलियों ने नई तकनीक का उपयोग कर प्रेशर आईईडी लगाई थी. सीआरपीएफ के 150वीं बटालियन की BDS टीम ने मौके से आईईडी बरामद की है. सड़क के किनारे से आईईडी को निकाला गया, इसे ब्लास्ट कर नष्ट कर दिया गया है.
Last Updated : Oct 5, 2019, 1:05 PM IST