छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सुकमा : जवानों को नुकसान पहुंचाने के मंसूबे पर फिरा पानी, 3 IED हुए डिफ्यूज - etv bharat

जवानों ने सुकमा में तीन IED बरामद किए है. सुरक्षाबलों ने आईईडी को निष्क्रिय (डिफ्यूज) कर दिया है.

जवानों ने तीन ied किए बरामद,solders diffused three ied

By

Published : Aug 2, 2019, 7:37 PM IST

सुकमा : जिले में शहीदी सप्ताह के दौरान सीआरपीएफ के 228वीं वाहिनी और जिला पुलिस बल ने 3 IED बरामद किए हैं. नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से एर्रावारे के साप्ताहिक बाजार के पास तीन IED प्लांट किए थे, जिसे सुरक्षाबलों ने निष्क्रिय (डिफ्यूज) कर दिया है.

सुकमा में जवानों ने निष्क्रिय किया आईईडी

दरअसल, जब से नक्सलियों ने शहीदी सप्ताह मनाने का एलान किया गया है, तब से नक्सली अपने नापाक करतूतों को अंजाम देने में जुटे हैं. वहीं सीआरपीएफ ने भी सर्च अभियान तेज कर दिया है. तलाशी के दौरान टीम ने 3 आईईडी बरामद किए.

बता दें कि मुखबिर की सूचना पर कमांडेंट पंकज कुमार डीडीएस टीम को लेकर मौके पर पहुंचे, जहां उन्हें बिछे तार दिखाई दिए, जिसे जवानों ने डिफ्यूज कर दिया.

बता दें कि पिछले हफ्ते 21 जुलाई को भी यही से 3 आईईडी बरामद किए गए थे. इसके बाद शुक्रवार को फिर 3 अन्य IED बरामद हुए. कमांडेंट पंकज कुमार ने कहा कि नक्सलियों ने एर्राबोर के पास जवानों को निशाना बनाने के लिए आईईडी लगाए थे, जिसे बरामद कर लिया गया है. वहीं आस-पास के क्षेत्रों में सर्चिंग जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details