सुकमा: बिलासपुर के अशोक नगर में नौ साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के विरोध में जिला सेन समाज ने गुरुवार को राज्यपाल के नाम एसडीम को ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान जिला सेन समाज ने जिले के सैलून दुकान को बंद रखकर विरोध जताया. वहीं समाज के लोगों ने आरोपी को फांसी देने की मांग की है.
नौ साल की बच्ची के दुष्कर्मी को फांसी देने की सेन समाज ने की मांग - दुष्कर्म मामले में सेन समाज ने जाताया विरोध
बिलासपुर के अशोक नगर में हुए नौ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में सेन समाज ने राज्यपाल के नाम एसडीम को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही दोषियों को फांसी देने की मांग की है.
बच्ची के दुष्कर्मी को फांसी देने सेन समाज ने की मांग
पढ़े:आरक्षक भर्ती निरस्त करने के मामले में दायर याचिका को हाईकोर्ट ने की खारिज
जिला अध्यक्ष उपेन्द्र कुमार ने कहा कि इस तरह के अपराध पर रोक लगना जरूरी है. उन्होंने कहा कि बेटी चाहे किसी की भी हो वो भारत की बेटी कहलाती है. यदि इस मामले में पीड़िता को तत्काल न्याय नहीं मिला, तो ऐसी स्थिति में सर्व सेन समाज के लोग राज्यपाल और मुख्यमंत्री से भेंट करेंगे. उन्होंने कहा कि इसके बाद भी न्याय नहीं मिला तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.
Last Updated : Dec 12, 2019, 4:18 PM IST