छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: जो 'नक्सली' कभी जवानों के खिलाफ जहर भरता था, आज 'प्यार' फैला रहा है - आत्मसमर्पित नक्सली अर्जुन नाट्य मंडली

आत्मसमर्पित नक्सली अर्जुन नाट्य मंडली के माध्यम से गांव-गांव में कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों को शासन-प्रशासन की योजनाओं से दूर करता था. आज वही जल, जंगल और जमीन को लेकर लोगों को जागरूक कर रहा है.

आत्मसमर्पित नक्सली अर्जुन

By

Published : Jun 7, 2019, 12:48 PM IST

Updated : Jun 7, 2019, 4:07 PM IST

सुकमा: कभी नक्सल संगठन में रहते सरकार और सुरक्षाबलों के खिलाफ ग्रामीणों के दिलों में जहर भरने वाले आत्मसमर्पित नक्सली अर्जुन ने ग्रामीणों को नक्सलियों के खिलाफ और सरकार की योजनाओं का लाभ समझाने का बीड़ा उठाया है.

जो 'नक्सली' कभी जवानों के खिलाफ जहर भरता था, आज 'प्यार' फैला रहा है

आत्मसमर्पित नक्सली अर्जुन नाट्य मंडली के माध्यम से गांव-गांव में कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों को शासन-प्रशासन की योजनाओं से दूर करता था. आज वही जल, जंगल और जमीन को लेकर लोगों को जागरूक कर रहा है.

  • अर्जुन सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को समझा रहा है.
  • अर्जुन कभी नक्सली संगठन में दक्षिण बस्तर डिवीजन कमेटी का चीफ हुआ करता था लेकिन आज लोगों में जागरूकता की अलख जगा रहा है.
  • आत्मसमर्पित नक्सली अर्जुन अब पुलिस के लिए काम करता है.
  • नक्सली संगठन की तर्ज पर अर्जुन ने नाट्य मंडली का गठन किया है, जो लोगों को शासन की योजनाओं के प्रति जागरूक कर रहा है.
  • कुछ महीने पूर्व ही अर्जुन ने समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का फैसला लिया था और आज वह प्रशासन के साथ मिलकर नक्सली इलाकों में रह रहे लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहा है.
Last Updated : Jun 7, 2019, 4:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details