सुकमा:सुरक्षाबल लगातार नक्सलियों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है. इस विशेष अभियान के तहत सुकमा और दंतेवाड़ा इलाके के गोगुंडा, हिड़मा, बेड़मा, नागाराम, पुजारी पारा में सुरक्षाबल की टीम लगातार गश्त कर रही थी. जहां सर्चिंग के दौरान जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई.
सुकमा और दंतेवाड़ा की डीआरजी पार्टी, 201 कोबरा, सीआरपीएफ 223वीं वाहिनी और एसटीएफ की टीम 23 दिसंबर को अलग-अलग बेस कैंप से रवाना हुई थी. 3 दिनों के इस अभियान में 24 दिसंबर को गोगुंडा और 25 दिसंबर को ककाड़ी में पुलिस पार्टी के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई. जिसमें सुरक्षा जवानों ने एक नक्सल कैंप को ध्वस्त कर दिया है. घटनास्थल पर खून के धब्बे और घसीटने के निशान भी मिले हैं. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि लगभग 4 से 5 नक्सली दोनों घटनाओं में मारे गए हैं या घायल हुए हैं.
सर्च ऑपरेशन जारी
मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बल को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग गए थे. दोनों ही स्थानों पर पुलिस को भारी मात्रा में नक्सली डंप मिला है. ककाड़ी के पास एक आईईडी ब्लॉस्ट में डीआरजी के एक जवान को मामूली चोट आई है. जिसे बेहतर इलाज के लिए रेस्क्यू कराया गया है. क्षेत्र में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है.