छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सुकमा में सुरक्षाबलों ने नक्सल कैंप को किया तबाह, सर्चिंग जारी

सुरक्षाबलों और नक्सलियों को बीच मुठभेड़ हुई है. गोगुंडा और ककाड़ी के जंगलों में मुठभेड़ के दौरान नक्सली भाग निकले. जवानों का दावा है कि कई नक्सलियों को गोली लगी है. बड़ी मात्रा में नक्सल सामाग्री भी जब्त की गई है.

security-forces-demolish-naxal-camp
ध्वस्त किया नक्सल कैंप

By

Published : Dec 25, 2020, 9:29 PM IST

सुकमा:सुरक्षाबल लगातार नक्सलियों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है. इस विशेष अभियान के तहत सुकमा और दंतेवाड़ा इलाके के गोगुंडा, हिड़मा, बेड़मा, नागाराम, पुजारी पारा में सुरक्षाबल की टीम लगातार गश्त कर रही थी. जहां सर्चिंग के दौरान जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई.

नक्सल सामाग्री जब्त

सुकमा और दंतेवाड़ा की डीआरजी पार्टी, 201 कोबरा, सीआरपीएफ 223वीं वाहिनी और एसटीएफ की टीम 23 दिसंबर को अलग-अलग बेस कैंप से रवाना हुई थी. 3 दिनों के इस अभियान में 24 दिसंबर को गोगुंडा और 25 दिसंबर को ककाड़ी में पुलिस पार्टी के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई. जिसमें सुरक्षा जवानों ने एक नक्सल कैंप को ध्वस्त कर दिया है. घटनास्थल पर खून के धब्बे और घसीटने के निशान भी मिले हैं. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि लगभग 4 से 5 नक्सली दोनों घटनाओं में मारे गए हैं या घायल हुए हैं.

सर्च ऑपरेशन जारी

मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बल को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग गए थे. दोनों ही स्थानों पर पुलिस को भारी मात्रा में नक्सली डंप मिला है. ककाड़ी के पास एक आईईडी ब्लॉस्ट में डीआरजी के एक जवान को मामूली चोट आई है. जिसे बेहतर इलाज के लिए रेस्क्यू कराया गया है. क्षेत्र में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है.

पढ़ें:सरेंडर नक्सल दंपति के घर गूंजी किलकारी, संगठन में काम करने के दौरान हुआ था लव

शांत इलाके की ओर बना रहे ठिकाना

मध्य प्रदेश में नक्सलियों की आहट अब तेज होती दिखाई दे रही है. बस्तर के नक्सली अब अपना ठिकाना मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में खोज रहे हैं, जानकारी के मुताबिक कान्हा नेशनल पार्क के आसपास के जंगलों में लगातार नक्सली मूवमेंट देखा जा रहा है. सूत्रों की माने तो नक्सली कान्हा टाइगर रिजर्व के आस-पास बेसकैंप बनाने की तैयारी में हैं.

कान्हा टाइगर रिजर्व अथॉरिटी को छत्तीसगढ़ पुलिस ने दी जानकारी

नक्सलियों का विस्तार दलम कान्हा टाइगर रिजर्व के आस-पास बेस कैंप बनाने की तैयारियों में जुटा हुआ है. इसे लेकर छत्तीसगढ़ के पुलिस अधिकारियों ने कान्हा नेशनल पार्क अथॉरिटी को एक पत्र भी लिखा है.पत्र में लिखा गया है कि इस इलाके में नक्सलियों का विस्तार दलम धीरे-धीरे सक्रिय हो रहा है. इसे देखते हुए सर्चिंग बढ़ाने की बात कही गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details