छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Defuse Ied Bomb In Sukma: सुकमा में नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर फेरा पानी, सुरक्षा बलों ने किया आईईडी बम निष्क्रिय - मीनपा की घटना

सुकमा में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान (Campaign Against Naxalites In Sukma ) चला रखा है. जंगलों में सर्चिंग पर निकले सुरक्षा बलों ने ऐन मौके पर आईईडी बम को बरामद कर निष्क्रिय कर दिया है. जिसका वीडियो सुरक्षाबल के जवानों ने अपने कैमरे में कैद किया है.

सुकमा में  आईईडी बम निष्क्रिय
सुकमा में आईईडी बम निष्क्रिय

By

Published : Nov 7, 2022, 4:07 PM IST

Updated : Nov 7, 2022, 5:16 PM IST

सुकमा:अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा जिले में सुरक्षाबल के जवानों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया है. नक्सली सुरक्षाबल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी बम लगाया गया था. लेकिन सर्च पर निकले सुरक्षा बलों ने आईईडी बम को बरामद कर निष्क्रिय (Security Forces Defuse Ied Bomb In Sukma) कर दिया है. निष्क्रिय करने का वीडियो सुरक्षाबल के जवानों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया है. (Campaign Against Naxalites In Sukma )

यह भी पढ़ें:कवर्धा में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, 4 महीने पहले की थी लव मैरिज

सर्चिंग पर निकल थे सुरक्षा बल, आईईडी बम निष्क्रिय:मिली जानकारी के अनुसार कोबरा 206 बटालियन की इको कंपनी सोमवार को सर्चिंग के लिए मीनपा इलाके में निकले थे. नक्सलियों द्वारा प्लांट किये गये आईईडी बम को जवानों ने बरामद किया है उसे मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया गया, ताकि नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए आईईडी बम से किसी प्रकार का किसी को नुकसान नहीं पहुंचे.

सुकमा में सुरक्षा बलों ने किया आईईडी बम निष्क्रिय

सुरक्षा बल इसे बता रहे है बड़ी सफलता:नक्सली अंदरूनी क्षेत्रों में आईईडी बम लगाते हैं. जिसकी चपेट में लगातार सुरक्षाबलों के जवानों के साथ ही ग्रामीण और मवेशी भी आते हैं. जिसकी वजह से उनकी मौत हो जाती है. बस्तर संभाग में नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए आईईडी बम से सुरक्षाबल के जवानों को काफी नुकसान हुआ है. यही कारण है कि सुरक्षाबल के जवान इस वजनी आईईडी के बरामद होने से इसे एक बड़ी सफलता मान रही है.

मीनपा की घटना :मीनपा वह इलाका है जहां 2020 में डीआरजी के जवानों और नक्सलियों के बीच एक बड़ी मुठभेड़ हुई थी, जिसमें डीआरजी के 17 जवान शहीद हो गए थे. यह इलाका अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र है. लेकिन कुछ समय से यहां सुरक्षाबल के कैंप खुलने की वजह से नक्सली बैकफुट पर हैं. लेकिन वर्षों पुरानी आईईडी बम आज भी जमीन में दफन है. जिसे लगातार सुरक्षाबल के जवान खोजकर निष्क्रिय कर रहे हैं.

Last Updated : Nov 7, 2022, 5:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details