सुकमा:नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.सुकमा से पुलिस ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पहली गिरफ्तारी कराओडार थाना कुकानार से हुई है. यहां से पुलिस ने सुखराम साकिन नाम के नक्सली को गिरफ्तार किया है. जबकि एर्रबार से पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
इस तरह सुकमा से कुल 3 नक्सलियों की गिरफ्तार हुई है. एर्राबोर के अलावा पुलिस ने एक नक्सली को ग्राम बोदरास के पास से गिरफ्तार किया है. सुखराम साकिन ग्राम बोकराओडार थाना कुकानार का रहने वाला है. एर्राबोर थाने से जो दो नक्सली गिरफ्तार हुए हैं ये दोनों शनिवार को मार्ग को बाधित करने का काम कर रहे थे. डीआरजी और सुरक्षाबलों की टीम सर्चिंग पर थी. इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर गगनपल्ली और बिरला के बीच सादेश वेष भूषा में माओवादी मार्ग पर लकड़ी और पत्थर डालकर उसे जाम करने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस पार्टी को अपने ओर आते देख नक्सली सुरक्षाबलों पर फायरिंग करने लगे. इसके बाद पुलिस की टीम ने फायरिंग की. जिसके बाद दो नक्सली माड़वी जोगा और माडवी भीमा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
गिरफ्त में आया DKMS कमांडर