सुकमा:सुरक्षाबल इलाके में लगातार नक्सल विरोध अभियान चला रहे हैं. उन्हें कामयाबी भी मिल रही है. नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. लूटपाट, हत्या, पुलिस पर हमला करने समेत कई मामलों में शामिल वारंटी नक्सली को जवानों ने गिरफ्तार किया है.
नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन के लिए भारी संख्या में सुरक्षाबल इलाके के लिए रवाना किए गए थे. आरोपियों की धरपकड़ के लिए ग्राम पुलमपाड़ की ओर सुरक्षा बल जा रहे थे. अभियान से वापसी के दौरान ग्राम पुलमपाड़ के जंगल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया. जो पुलिस पार्टी को देखकर छुपने और भागने का प्रयास कर रहा था. जिसे पुलिस पार्टी ने घेराबंदी कर पकड़ा. पूछताछ करने पर संदिग्ध व्यक्ति संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. उसे थाना चिंतलनार लाया गया.