छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सुकमा में सुरक्षाबलों के हत्थे चढ़ा एक नक्सली - सुकमा न्यूज

सुकमा में सुरक्षाबल के जवान नक्सलियों पर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षा बल के जवानों ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है.

Security forces arrested one naxalite in Sukma
सुकमा में सुरक्षाबलों के हत्थे चढ़ा एक नक्सली

By

Published : May 26, 2021, 10:38 PM IST

सुकमा:सुरक्षाबल इलाके में लगातार नक्सल विरोध अभियान चला रहे हैं. उन्हें कामयाबी भी मिल रही है. नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. लूटपाट, हत्या, पुलिस पर हमला करने समेत कई मामलों में शामिल वारंटी नक्सली को जवानों ने गिरफ्तार किया है.

नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन के लिए भारी संख्या में सुरक्षाबल इलाके के लिए रवाना किए गए थे. आरोपियों की धरपकड़ के लिए ग्राम पुलमपाड़ की ओर सुरक्षा बल जा रहे थे. अभियान से वापसी के दौरान ग्राम पुलमपाड़ के जंगल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया. जो पुलिस पार्टी को देखकर छुपने और भागने का प्रयास कर रहा था. जिसे पुलिस पार्टी ने घेराबंदी कर पकड़ा. पूछताछ करने पर संदिग्ध व्यक्ति संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. उसे थाना चिंतलनार लाया गया.

'बस्तर के नक्सलियों को मरने के लिए छोड़कर आलीशान जिंदगी जी रहे आंध्र प्रदेश के नक्सली'

पूछताछ में हुआ खुलासा

पुलिस थाने में बारीकी से पूछताछ करने पर संदिग्ध शख्स अपना नाम माड़वी भीमा बताया. उसने बताया कि वह सुकमा में नक्सली संगठन में मिलिशिया सदस्य के रूप में कार्य करता था. जो थाना चिंतलनार क्षेत्रान्तर्गत 11 जून 2018 को मल्लेबागू नाला के पास आईईडी विस्फोट की घटना और अन्य घटनाओं में नक्सलियों के साथ था. पुलिस जांच में यह बात भी सामने आई कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए माननीय न्यायालय सुकमा ने एक स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. नक्सली को न्यायालय सुकमा के समक्ष पेश किया गया. जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details