छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

विस्फोटक सामग्री के साथ एक नक्सली गिरफ्तार

सुकमा में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत जिला पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. उसके पास से बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद किया गया है.

1 naxalite arrested
एक नक्सली गिरफ्तार

By

Published : Feb 11, 2021, 2:57 PM IST

सुकमा:जिले में नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत जिला पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. नक्सली के पास से 10 नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 10 मीटर कोडक्स वायर, 15 मीटर बिजली वायर, 10 नग पेंसिल सेल और अन्य सामग्री बरामद की गई है.

जिला पुलिस बल और डीआरजी की संयुक्त पार्टी को एरिया डोमिनेशन के लिए गांव कुंडेल और मिसीगुड़ा के क्षेत्रों में भेजा गया था. नक्सल विरोधी अभियान के दौरान गांव कुंडेल जाने वाले मुन्सी नाला के पास हाथ में थैला लिए एक संदिग्ध व्यक्ति को खडे़ देखा. जवान को अपनी ओर आता देख व्यक्ति जंगल में छिपने लगा. जिसके बाद जवानों ने उसकी घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार नक्सली की पहचान उइका देवा मिलिशिया सदस्य के रूप में की गई है. नक्सली के पास से नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 10 मीटर कोडक्स वायर, 15 मीटर बिजली वायर, 10 नग पेंसिल सेल और अन्य सामग्री बरामद कि गई. नक्सली के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

दंतेवाड़ाः 3 इनामी समेत 13 नक्सलियों ने किया सरेंडर

बुधवार को 13 नक्सलियों ने किया था सरेंडर

नक्सल मोर्चे पर दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली. पुलिस के समक्ष 3 इनामी समेत 13 नक्सलियों ने सरेंडर किया. लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर अब तक 310 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं. जिसमें 77 नक्सली इनामी हैं.

जगदलपुर में 9 नक्सलयों ने डाले हथियार

सीआरपीएफ 80 बटालियन के सामने 9 नक्सलियों ने सरेंडर किया था. इसमें दो नक्सली जनमिलिशिया कमांडर थे. दोनों पर 1-1 लाख रुपये का इनाम घोषित था. सरेंडर करने वालों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं. सभी ने नक्सलियों की प्रताड़ना से तंग आकर और सरकार के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर सरेंडर किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details