सुकमा: पुलिस उपमहानिरीक्षक रेंज कोंटा सुनीत कुमार राय, जितेंद्र कुमार ओझा कमांडेड 208 और दीपक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि "नक्सलवाद के खात्मे के लिए लगातार अंदरूनी क्षेत्रों में सुरक्षाबल के नए कैंप स्थापित किए जा रहे हैं. नए कैंप के खुलने से क्षेत्र में विकास तेजी से हो रहा है. अंदरूनी क्षेत्र के ग्रामीण पुलिस से दूरियां बनाए रखते थे. इन दूरियों को कम करने का काम लगातार सुकमा में पुलिस कर रही है. कैंप के जरिए सुरक्षाबल के जवान ग्रामीणों के नजदीक पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान करने में जुटे हुए हैं. कुछ दिन पहले ही डब्बा मरका में नए कैंप स्थापित किया गया है. जिसका असर जल्द देखने को मिला."
अंदरूनी क्षेत्रों में से कैंप नक्सली गतिविधी में आई कमी:अंदरूनी क्षेत्रों में कैंप खुलने के कुछ दिन बाद ही क्षेत्र के 33 माओवादी, नक्सली विचारधारा को छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हुए थे. एक बार फिर से सुरक्षाबल के जवानों ने इस क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान चलाते हुए सिविक एक्शन का कार्यक्रम आयोजित किया. इस अभियान में सैकड़ों की संख्या में आसपास के ग्रामीण उपस्थित हुए.