छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आंधी में उड़े घर से छप्पर, कई एकड़ में खड़ी फसल हुई बर्बाद - rain in Sukma

सुकमा में मंगलवार शाम आंधी-तूफान से आस-पास के इलाकों में मौजूद घरों के शेड उड़ गए. इसके साथ ही कई एकड़ में लगी मक्के की फसल भी बारिश में बर्बाद हो गई.

roof-of-houses-broken-by-storm-in-sukma
घर के बाहर खड़े लोग

By

Published : Apr 8, 2020, 12:45 AM IST

सुकमा:मंगलवार शाम तेज आंधी तूफान के साथ हुई बारिश आसपास के इलाकों में कहर बनकर बरसी है. इस आंधी ने कई मकानों के छप्पर उड़ा दिए, तो कई एकड़ में लगी मक्के की फसल बर्बाद कर दी. इस तेज आंधी से बिजली के तार पर पेड़ गिर जाने से इलाके में ब्लैकआउट रहा.

सुकमा में तेज आंधी

जिला मुख्यालय के कुम्हाररास, पावररास और पुसामीपारा में आंधी से ज्यादा नुकसान हुआ है. आंधी के वक्त लोग घरों में थे, इस आंधी में जान की हानि नहीं हुई है.छप्पर गिरने से लोगों ने घर से बाहर निकलकर जान बचाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details