छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सुकमा एनकाउंटर में इनामी नक्सली कमलेश ढेर, ऐसे हुआ ऑपरेशन मानसून ! - गादीरास के मनकापाल इलाके में मुठभेड़

ऑपरेशन मॉनसून के तहत सुरक्षाबलों ने सुकमा में पांच लाख के इनामी नक्सली कमलेश को ढेर कर (Reward Naxalite Kamlesh killed in Sukma) दिया है. गादीरास के मनकापाल इलाके में यह एनकाउंटर हुआ (Police Naxalite encounter in Sukma ) है. सुरक्षाबलों की टीम को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से फरार हो (Operation Monsoon In Bastar) गए. सिक्योरिटी फोर्स की टीम ने सुकमा में नक्सली कमलेश का शव बरामद कर लिया (Naxalite Kamlesh killed in Sukma encounter) है.

Police Naxalite encounter in Sukma
इनामी नक्सली कमलेश ढेर

By

Published : Jul 1, 2022, 5:05 PM IST

Updated : Jul 1, 2022, 5:18 PM IST

जगदलपुर:बस्तर संभाग के सुकमा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली (Reward Naxalite Kamlesh killed in Sukma) है. ऑपरेशन मानसून के तहत जवानों ने सुकमा में एक पांच लाख के इनामी नक्सली को ढेर कर दिया (Police Naxalite encounter in Sukma ) है. सुरक्षाबलों का दावा है कि मुठभेड़ के दौरान कई और नक्सली (Operation Monsoon In Bastar) घायल हुए हैं.

मारे गए नक्सली की पहचान नक्सली कमलेश के रूप में हुई:सुरक्षाबलों और डीआरजी की टीम ने जिस नक्सली को ढेर किया (Naxalite Kamlesh killed in Sukma encounter) है, उसकी शिनाख्त एरिया कमेटी मेंबर( ACM) कमलेश के रूप में हुई है. मुठभेड़ में ढेर नक्सली पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था. सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में ढेर नक्सली का शव भी बरामद कर लिया है.

गादीरास के मनकापाल में हुआ एनकाउंटर:नक्सलियों और सुरक्षाबलों की टीम के बीच गादीरास के मनकापाल इलाके में मुठभेड़ हुई. यह एनकाउंटर बोरापारा के घने जंगलों में किया गया. डीआरजी और सुरक्षा बलों की टीम को सूचना मिली थी कि बोरापारा के जंगल में नक्सली छिपे हुए हैं. इसके बाद सिक्योरिटी फोर्स की टीम मौके पर पहुंची. यहां जंगल में पहले से घात लगाए नक्सलियों ने जवानों की टीम पर फायरिंग शुरू कर दिया. सुरक्षाबलों की टीम ने भी जवाबी फायरिंग की. जिसमें जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए. इस गोलीबारी में एक नक्सली मारा गया.

ये भी पढ़ें: सुकमा: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में इनामी नक्सली नागेश ढेर

सर्च ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को मिला नक्सली का शव:एनकाउंटर के बाद सुरक्षाबलों की टीम ने मौके पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. सर्च ऑपरेशन में सिक्योरिटी फोर्स को एक नक्सली का शव बरामद हुआ. उसकी पहचान नक्सली कमलेश के रूप में हुई है. अभी इलाके में जवानों का सर्च ऑपरेशन जारी है. एनकाउंटर प्वाइंट पर कई जगह खून के धब्बे भी देखने को मिले हैं. इसके आधार पर पुलिस दावा कर रही है कि इस एनकाउंटर में कई नक्सली घायल हुए हैं.

Last Updated : Jul 1, 2022, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details