छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिना नोटिस के अतिक्रमण हटाने पहुंचा अमला, विरोध के बाद लौटना पड़ा खाली हाथ - sukma colletrate office

शहर के मलकानगिरी चौक से कलेक्ट्रेट मार्ग पर सड़क के दाहीने ओर से 220 मीटर लंबी नाली का निर्माण कराया जा रहा है. जिससे लोगों ने आवागमन व्यवस्था को बेहतर बना सकें.

Revenue personnel_staff protest reached_notice_sukma
बिना नोटिस के पहुंचा अमला विरोध के बाद राजस्व कर्मियों ने चिन्हित किया अतिक्रमण

By

Published : Jan 19, 2020, 1:07 PM IST

Updated : Jan 19, 2020, 1:22 PM IST

सुकमा: जिले में बिना नोटिस दिए अतिक्रमण हटाने पहुंचे राजस्व अमले को विरोध का सामना करना पड़ा. लोगों ने राजस्व अमले पर निजी भूमि पर बने मकान के मालिकों नोटिस नहीं दिए जाने का आरोप लगाया है. विरोध के बाद टीम ने सड़क के बीच में 18 फीट जगह चिन्हित कर लौट गया.

बिना नोटिस के पहुंचा अमला विरोध के बाद राजस्व कर्मियों ने चिन्हित किया अतिक्रमण

लोगों ने आवागमन व्यवस्था को बेहतर बनाने में प्रशासन का सहयोग करने की बात की. शहर के मलकानगिरी चौक से कलेक्ट्रेट मार्ग पर सड़क के दाहिनी ओर लोक निर्माण विभाग से 220 मीटर लंबी नाली का निर्माण कराया जा रहा है. नाली निर्माण की जद में आने वाले अतिक्रमण को नगर पालिका अमला हटाया जा रहा है. वहीं नगरपालिका और राजस्व अमले के साथ बड़ी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की गई है.

शनिवार को भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही थी. इस दौरान पट्टे की भूमि पर मकान और दुकानों के होने का दावा करते हुए लोगों ने किया. विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि 'दुकान उनके पट्टे की बनी है, बावजूद इसके प्रशासन ने किसी तरह का नोटिस नहीं दिया. लोगों ने आवागमन व्यवस्था को सुगम और बेहतर बनाने के लिए पूरा सहयोग करने की बात भी कही है'.

Last Updated : Jan 19, 2020, 1:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details