सुकमा : लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म होने के बाद देर शाम चिंतागुफा, चिंतलनार और जगरगुंडा के मतदान दल वापस लौटे. इस दौरान पुलिस लाइन स्थित हेलिपैड पर सुकमा कलेक्टर चंदन कुमार और जिला पंचायत सीईओ ऋचा चौधरी ने मतदान दल का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया.
गुरुवार शाम चिन्तागुफा, चिंतलनार और जगरगुंडा के कुल 7 मतदान केंद्र के 28 कर्मचारी, दो सेक्टर अधिकारी और एक इंजीनियर समेत 31 अधिकारी-कर्मचारियों को वायु सेना के हेलीकॉप्टर से लाया गया. हेलिपैड से सभी कर्मचारियों को बस से पॉलिटेक्निक स्थित स्ट्रॉन्ग रूम के लिए रवाना किया गया.