सुकमा : ''जीवन में नई ऊंचाइयों तक पहुंचने की ललक इन्सान में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करती है. व्यक्ति की प्रतिभा और लगन उसे अपने सपने को पूरा करने के लिए प्रेरित करती है. मेरा भी सपना किसी बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा की बदौलत अपने परिवार का नाम करना है.'' यह कहना है सुकमा जिले के आकार संस्था में 10वीं कक्षा में अध्ययनरत दिव्यांग छात्र रघुनाथ नाग का.जिन्होंने हाल ही में झारखण्ड राज्य के जमशेदपुर में टाटा स्टील फाऊंडेशन के राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सबल अवार्ड्स (Tata Steel Foundation in Jamshedpur) में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व किया. रघुनाथ ने 17 राज्यों के प्रतिभागियों के बीच अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और तीसरा पुरस्कार अपने नाम (Raghunath of Sukma wins third prize at Sabal Awards) किया.
कौन है रघुनाथ :रघुनाथ पूर्णतः दृष्टिबाधित हैं.लेकिन उनके हौसले और जीवन जीने का अंदाज प्रेरणादायक है. उनमें गजब की गायन प्रतिभा है, हार्माेनियम वादन के साथ ही रघुनाथ ने ‘‘ऐसी लागी लगन...‘‘ गाकर सुरों का ऐसा समा बांधा कि सब मंत्रमुग्ध रह गये. महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया (Chhattisgarh Women and Child Development Minister Anila Bhendia) और सुकमा कलेक्टर हरिस. एस ने रघुनाथ को इस विशिष्ट उपलब्धि के लिए बधाई और आगामी सफलताओं के लिए शुभकामनाएं दी है. रघुनाथ को सबल फाऊंडेशन ने प्रशस्ति पत्र और 10 हजार का चेक पुरस्कार प्रदान किया है.