छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सुकमा में मिले डेंगू के 25 संभावित मरीज, बच्चे भी हैं शामिल - blodd sample

सुकमा जिले के कोंटा में डेंगू के 25 संभावित मरीज मिले हैं. इनमें कुछ बच्चे भी शामिल हैं.

डेंगू से पीड़ित बच्ची

By

Published : Sep 30, 2019, 9:20 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 11:12 AM IST

सुकमा : कोंटा में डेंगू के 25 संभावित मरीज मिले हैं, जिसमें बच्चे भी शामिल हैं. फिलहाल, डेंगू के मरीजों का इलाज कर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं 2 स्कूली बच्चों समेत 6 लोगों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंटा में चल रहा है.

सीएमएचओ सीबी प्रसाद बनसोड ने बताया कि इस महीने के 16 सितंबर से मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. करीब 48 मरीजों के ब्लड सैंपल कलेक्ट कर जगदलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया था, जिनमें 25 लोगों में NS-1 यानी संभावित रोगी सामने आए. उन्होंने यह भी बताया कि कुछ दिन पहले सीआरपीएफ जवान बुखार से पीड़ित थे. उनका ब्लड सैंपल लिया गया था. जांच में NS-1 पॉजिटिव आया, जो डेंगू का सस्पेक्ट प्रारंभिक स्टेज होता है. आशंका जताई जा रही है कि सीआरपीएफ के जवान कहीं बाहर से डेंगू का संक्रमण लेकर आए और यहां आने के बाद नगर के अन्य लोग इससे प्रभावित हुए हैं.

जवानों से नगर में डेंगू संक्रमण फैल रहा
इधर, सीआरपीएफ 217 वाहिनी के कमांडेंट अशोक कुमार ने फोन पर बताया कि कुछ जवान डेंगू बीमारी से पीड़ित थे, उन्हें बेहतर इलाज के लिए बाहर भेजा गया है. वहीं डेंगू का संक्रमण फैलने के सवाल पर कमांडेंट ने कहा कि जवान पिछले डेढ़-दो महीने से कोंटा में ही है और नगर के आस-पास ही ऑपरेशन कर रहे हैं. कोई भी जवान नगर के बाहर नहीं गया है. कमांडेंट ने कहा कि सवाल ही नहीं उठता कि जवानों से नगर में डेंगू संक्रमण फैल रहा है. उन्हें डेंगू नक्सल ऑपरेशन और एरिया डोमिनेशन के दौरान हुई है.

3 जवानों में मिले हैं डेंगू के लक्षण
बता दें कि साल 2015 में गोंडा ब्लॉक में डेंगू से 12 लोगों की मौत के बाद भी स्वास्थ्य विभाग इसे लेकर गंभीर नहीं है. बताया जाता है कि पिछले डेढ़ महीने से नगर में डेंगू का प्रकोप है. सबसे पहले 18 और 19 अगस्त को सीआरपीएफ के 3 जवानों में डेंगू पाया गया. इसके बाद 21 अगस्त को छात्र स्वयं बुधरा बुखार की शिकायत लेकर कोंटा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा.

कीटनाशक का किया गया है छिड़काव
रक्त परीक्षण के बाद डेंगू होने की पुष्टि हुई. इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू के रोकथाम के लिए किसी तरह की सावधानी नहीं बरती. जब डेंगू के मरीज पहुंचने लगे, तो स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार नगर में डेंगू के रोकथाम के लिए कीटनाशक का छिड़काव करने लगे. डोर-टू-डोर लोगों के घर पहुंच कर स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे हैं. विभाग के कुछ अधिकारी दबी जुबां से मानने लगे हैं कि कोंटा नगर में डेंगू ने अपने पांव पसार लिए हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों ने यह भी दावा किया है कि डेंगू के मरीज खतरे से बाहर हैं.

Last Updated : Sep 30, 2019, 11:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details