सुकमा : विकास की आस में ग्रामीणों ने एक बार फिर पंचायत चुनाव में अपना योगदान दिया. विधानसभा और लोकसभा चुनाव के बाद ग्रामीण गांव तक सड़क, पुल-पुलिया समेत बुनियादी सुविधाओं की आस में 25 किलोमीटर पैदल चलकर मतदान करने पहुंचे. यहां के हर चुनाव में ग्रामीणों को उम्मीद होती है कि इस बार गांव का विकास होगा, लेकिन हर बार मायूसी ही हाथ लगती है.
बढ़-चढ़ कर मतदान देने पहुंची महिलाएं
पहले चरण के पंचायत चुनाव में ग्राम सरकार के लिए ग्रामीणों में भारी उत्साह देखने को मिला. खासकर महिला मतदाताओं ने इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सुबह से ही मतदान केंद्रों में भारी भीड़ नजर आई. सुकमा जनपद पंचायत के संवेदन शील क्षेत्र सिरसेट्टी शेट्टी, पोंगाभेजी समेत दर्जनों गांव से मतदाता बड़ी संख्या में मतदान करने पहुंचे.