सुकमा:कसालपाड़ इलाके में शनिवार को पुसिल-नक्सली मुठभेड़ में 17 जवान शहीद हो गए थे. मुठभेड़ में 15 जवान घायल भी हुए हैं. सभी घायल जवानों को रायपुर के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं शहीदों के पार्थिव शरीर को मुठभेड़ स्थल से MI-17 हेलीकॉप्टर की मदद से जिला मुख्यालय में लाया गया.
सुकमा पुलिस-नक्सली मुठभेड़: शहीद जवानों के पार्थिव शरीर लाए गए सुकमा मुख्यालय
कसालपाड़ में शहीद हुए सभी जवानों के पार्थिव शरीर को MI-17 हेलीकॉप्टर की मदद से सुकमा जिला मुख्यालय लाया गया. शहीद जवानों के पार्थिव शरीर के पोस्टमार्टम के बाद श्रद्धांजलि देकर अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक गांव भेजा जाएगा.
शहीद जवानों के शव को हेलीकॉप्टर से लाया गया सुकमा मुख्यालय
शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को देर रात पोस्टमार्टम के बाद पुलिस के आला अधिकारियों की मौजूदगी में गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. इसके बाद सभी को श्रद्धांजलि देते हुए अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक गांव भेज दिया जाएगा.
Last Updated : Mar 22, 2020, 8:21 PM IST