सुकमा:नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने जिले के गादीरास और चिंतलनार थाना क्षेत्र से फरार तीन नक्सलियों (Police arrested three Naxalites) को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों को सुकमा जिला कोर्ट (sukma district court) में पेश किया गया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.
गादीरास थाना क्षेत्र से एक नक्सली गिरफ्तार
गादीरास थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली एस्सार कपंनी के स्लैरी पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त करने की घटना में शामिल था. जिला बल, सीआरपीएफ 2 वाहिनी की संयुक्त टीम मुखबिर की सूचना पर एरिया डोमिनेशन लिए निकली थी. इस दौरान ग्राम कुचारास के जंगल से पुलिस पार्टी ने घेराबंदी कर पकड़ा. पूछताछ करने पर पुलिस को अपना नाम माड़वी जोगा, पिता माड़वी पोज्जा उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम परिया, थाना गादीरास, जिला सुकमा का होना बताया.