छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सुकमा: शराब के नशे में मां-बाप को करता था परेशान, गुस्से में भाई ने ले ली जान - चार दिन बाद गिरफ्तार

कुम्हाररास के पास शबरी नदी में बुधवार को एक लाश मिली थी, जिसकी गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Police arrested the accused of murder in sukma
बड़े भाई ने किया छोटे भाई की हत्या

By

Published : Feb 9, 2020, 8:01 PM IST

Updated : Feb 9, 2020, 8:30 PM IST

सुकमा: कुम्हाररास के पास 5 फरवरी को एक व्यक्ति की लाश शबरी नदी में मिली थी. इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस ने 4 दिन के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी कोई और नहीं, बल्कि मृतक का सगा भाई ही निकला, जिसने कुल्हाड़ी से वार कर अपने भाई को मौत के घाट उतार दिया था. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार भी नदी से बरामद कर लिया है.

बड़ा भाई निकला छोटे भाई की हत्या का आरोपी

सुकमा SDOP प्रतिक चतुर्वेदी ने बताया कि 'वार्ड क्रमांक 15 के पार्षद लच्छू राम पोडियामी ने कुम्हाररास शबरी नदी घाट में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाला, इस दौरान पुलिस ने देखा गमछे से मृतक का गला और बायां पैर बंधा हुआ था'.

आरोपी ने स्वीकार किया हत्या करना
आरोपी की तलाश करने के लिए सुकमा एसपी शलभ सिन्हा ने थाना प्रभारी एकेश्वर नाग के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. पड़ताल के दौरान लाश की पहचान लखमू नाग के रूप में हुई है. बता दें कि परिजन ने युवक के लापता होने की सूचना थाने में नहीं दी थी. जब पुलिस ने मृतक के भाई से पूछताछ की तो उसके चेहरे पर दुख और शिकन नजर नहीं आ रहा था, जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर तैनात कर मृतक के परिजनों और संदिग्धों पर लगातार नजर रखा. जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने छोटे भाई लखमू नाग की हत्या की बात कबूल की.

दो बार कुल्हाड़ी से किया था हमला
बता दें कि मृतक के बड़े भाई सामनाथ नाग ने गवाहों के सामने बताया कि 'लखमू नाग हमेशा शराब के नशे में उसके बूढ़े मां-बाप को परेशान करता था, उन्हें धमकाता रहता था और इस बात से तंग आकर उसने उसकी हत्या की योजना बनाई और 3 फरवरी की शाम करीब 6 बजे मृतक को एस्सार प्लांट के पीछे शबरी नदी की ओर जाते देखा, जिसके बाद आरोपी भी उसका पीछा करते हुए नदी किनारे पहुंचा. जहां मौका पाकर उसने दो बार कुल्हाड़ी से अपने भाई पर हमला किया और जब उसकी मौत हो गई, तो गमछे से उसके हाथ और पैर बांधे और नदी में बहा दिया.

पुलिस के गिरफ्त में है आरोपी
मामले में पुलिस ने बताया कि 'आरोपी ने हत्या की वारदात को छिपाने पर बस्तीवालों को 50 से 60 हजार रुपये देने का लालच दिया था, लेकिन पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने छोटे भाई की हत्या करना कुबूल कर लिया है, जो फिलहाल पुलिस के गिरफ्त में है.

Last Updated : Feb 9, 2020, 8:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details