छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सुकमा : 2016 में आदेश जारी होने के बाद आज तक पूरी नहीं बन पाई सड़क, रहवासियों ने कलेक्टर से की शिकायत - sukma news

सुकमा : लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और ठेकेदारों की लापरवाही से शहर के लोगों को सड़क निर्माण की समस्या से जूझना पड़ रहा है. मस्तानपार से पावारास के बीच बन रही सड़क का निर्माण काफी धीमी गति से हो रहा है, जिससे नगरवासियों को काफी परेशानियां हो रही हैं.

रहवासियों ने कलेक्टर से की शिकायत

By

Published : Mar 6, 2019, 12:42 PM IST

सड़क निर्माण के अधूरे काम से नाराज वार्ड 14 के लोग जिला कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर चंदन कश्यप को शिकायत पत्र सौंपा. वार्डवासियों का कहना है कि ढाई साल से मस्तानपार से पावारास के बीच बायपास मार्ग अधूरा पड़ा है. अधूरे सड़क निर्माण से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं.

वीडियो


लोगों ने ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ठेकेदार इस सड़क को बनाने में भारी लापरवाही बरत रहा है, उक्त सड़क पर न ही रोलर चलाया जा रहा है और न ही पानी का छिड़काव किया जा रहा है. ऐसे में हमेशा धूल उड़ने की समस्या बनी रहती है. जिसका स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है.


दरअसल, जिला मुख्यालय के मस्तानपारा से पावारास के बीच सड़क निर्माण के लिए सरकार ने 5 करोड़ 91 लाख की राशि स्वीकृत की गई थी. 15 महीने के अंदर काम पूरा करने की अवधि के साथ 5 अक्टूबर 2016 में विभाग ने निर्माण कंपनी को कार्यादेश जारी किया गया था.


आदेश जारी होने के 7-8 महीने तक ठेकेदार ने सड़क का काम शुरू नहीं किया. लोगों की आपत्ति के बाद विभाग ने काम शुरू करवाने दबाव बनाया, लेकिन काम शुरू तो हुआ, लेकिन वो इतनी धीमी गति से हो रहा है कि अधूरी सड़क लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details