सुकमा :त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी ने सदस्यों की अधिसूचना प्रकाशित की. इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी भी मौजूद थे. जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और वार्ड पंचों के निर्वाचन के लिए नियुक्त रिटर्निंग अधिकारियों ने भी अधिसूचना का प्रकाशन किया. इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. साथ ही सीटों के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन किया गया.
निर्वाचन कार्यक्रम
- 6 जनवरी तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे.
- 7 जनवरी को निर्देशन पत्रों की जांच की जाएगी.
- 9 जनवरी को 3 बजे तक नाम वापसी की जाएगी.
- चुनाव चिन्ह आबंटित किए जाएंगे.
मतदान केंद्र
- सुकमा में 82 मतदान केंद्र
- छिंदगढ़ में 165 मतदान केंद्र
- कोंटा में 124 मतदान केंद्र