सुकमा: जिले के 61 पुलिसकर्मियों को DGP डीएम अवस्थी ने आउट आफ टर्न प्रमोशन देने का आदेश जारी किया है. जिले में अलग-अलग पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में अदम्य साहस और वीरता का परिचय देने पर इन पुलिसकर्मियों को सम्मनित किया गया है.
सुकमा के 61 पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन - 61 policeman promoted in sukma
सुकमा DGP डीएम अवस्थी ने सुकमा जिले के 61 पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देने का आदेश जारी किया है.
सुकमा जिले के 61 पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन
डीएम अवस्थी ने बताया कि नक्सल प्रभावित दूसरे जिलों में भी अदम्य साहस का परिचय देने वाले पुलिसकर्मियों को जल्द पदोन्नत किया जाएगा. पुलिसकर्मियों को निरीक्षक, कमांडर, कंपनी कमांडर, प्लाटून कमांडर, सहायक उप निरीक्षक और प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नति दी गई है.