छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सुकमा : नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, एक जवान घायल - सर्चिंग

नकसली हमले में IED ब्लास्ट में DRG का एक जवान घायल हो गया है.

IED ब्लास्ट, एक जवान घायल

By

Published : Oct 2, 2019, 11:42 PM IST

सुकमा :तोंगपाल इलाके में नक्सलियों की ओर से घात लगाकर किए गए IED ब्लास्ट में DRG का एक जवान घायल हो गया है.

वीडियो.

घायल जवान को साथी जवान कंधे पर उठाकर कैंप तक ले गए. दरअसल जवान सर्चिंग पर निकले थे इसी दौरान तोंगपाल के पुसपाल इलाके में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट को अंजाम दिया.

पढ़ें- सुकमा : भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ीं PMGSY की सड़कें

घायल जवान का नाम सवलम मुत्ता बताया जा रहा है. जवान के पैर में मामूली चोट लगी है. एसपी शलभ सिन्हा ने घटना की पुष्टि की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details