सुकमा: एक लाख रुपये के इनामी नक्सली ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है. नक्सली का नाम मडकामी सोमरू है तो चिंतागुफा में सुरक्षाबलों पर हुए हमले में शामिल था.
एक लाख रुपये के इनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. सरकार की पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर इनामी नक्सली मड़कामी सोमरू ने तोंगपाल थाना प्रभारी विजय पटेल और CRPF 227वीं वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी रामचंद्र राम के सामने हाथियार डालते हुए आत्मसमर्पण कर दिया.
इन इलाकों में था सक्रिय
मड़कामी सोमारू पिछले कई साल से नक्सली संगठन में कटेकल्याण एरिया कमेटी में सीएनएम कमांडर के पद पर तैनात था. आत्मसमर्पित नक्सली दंतेवाड़ा जिला के कटेकल्याण, बस्तर के दरभा, पखनार और सुकमा के कुकानार एरिया में सक्रिय रूप से कार्यरत था.
पढ़ें- निकाय चुनाव: 'कांग्रेस नहीं जीती तो विकास का पैसा सुकमा ले जाऊंगा'
नक्सल घटनाओं में था शामिल
मड़कामी इस सभी इलाकों में हुई कई नक्सल घटनाओं में शामिल था. उसके खिलाफ संभाग के अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं.