सुकमा: सरकारी जमीन पर काबिज लोगों ने कब्जा भूमि संघर्ष समिति के बैनर तले मंगलवार को स्थानीय बस स्टैंड परिसर में धरना दिया. इस दौरान कब्जाधारियों ने शासन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की.
कब्जाधारियों का धरना प्रदर्शन लोगों का आरोप है कि चुनाव से पहले हर किसी को घर देने का वादा सरकार ने किया गया था, लेकिन सत्ता में आते ही सरकार की ओर से उन्हें लाखों रुपये का नोटिस थमाया जा रहा है. कब्जा धारियों के धरना प्रदर्शन को सीपीआई ने समर्थन किया और उनकी मांगों को जायज ठहराते हुए नजूल भूमि पर निशुल्क पट्टा देने की मांग की.
नोटिस के बाद लोगों में काफी दहशत का माहौल है
कब्जाधारियों ने बताया कि पिछले कई साल से नगरपालिका क्षेत्र में शासकीय भूमि पर घर बनाकर रह रहे हैं. सुकमा तहसील कार्यालय की ओर से पट्टे के एवज में लाखों रुपये चुकाने का नोटिस दिया जा रहा है. नोटिस के बाद लोगों में दहशत का माहौल है और धरना के बाद लोगों ने विशाल रैली निकालकर शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इसके बाद कलेक्टर सुकमा के नाम तहसीलदार आर पी बघेल को ज्ञापन सौंपा. लोगों ने तहसीलदार से मांग की कि नोटिस को निरस्त कर उन्हें निशुल्क पट्टा दिया जाए.