सुकमा :नक्सलियों ने चिंतागुफा थाना क्षेत्र के कसालपाढ़ गांव से एक युवक को अगवा कर लिया है. ये पहला मामला है, जब नक्सलियों ने अपने ही कमांडर के भाई को अगवा किया है.
सुकमा : नक्सलियों ने अपने ही कमांडर के ही भाई को किया अगवा, SP ने की पुष्टि - नक्सली
सोमवार रात नक्सली कसालपाढञ गांव पहुंचे और अपने कमांडर सितु के भाई कवासी सिंगा का अपहरण कर अपने साथ ले गए.
कान्सेप्ट इमेज
बताया जा रहा है कि, सोमवार रात नक्सली कसालपाढञ गांव पहुंचे और अपने कमांडर सितु के भाई कवासी सिंगा का अपहरण कर अपने साथ ले गए.
अपहरण के बाद से ही कवासी का कोई सुराग नहीं लग पाया है. एसपी सलभ सिन्हा ने युवक के अपहरण होने की पुष्टि की है.
Last Updated : Jun 14, 2019, 12:25 PM IST