छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Naxal viral video : सुकमा में नक्सलियों ने मनाया PLGA सप्ताह - sukma latest news

2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक नक्सलियों द्वारा मनाए जाने वाले PLGA सप्ताह के आखिरी दिन नक्सलियों ने PLGA सप्ताह मनाने का एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में बड़े स्तर के नक्सली हाथों में बंदूक लिए दिख रहे हैं, इसके अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों की मौजूदगी भी दिख रही है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने PLGA सप्ताह सुकमा और बीजापुर के सीमावर्ती इलाके में मनाया है.Naxals celebrate PLGA week in Sukma

Naxal viral video
सुकमा में नक्सलियों ने मनाया PLGA सप्ताह

By

Published : Dec 9, 2022, 6:56 PM IST

सुकमा : नक्सली संगठनों ने 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक PLGA सप्ताह मनाने का आह्वान किया था. बस्तर संभाग के अलग-अलग जिलों में पर्चे भी फेंके थे. जिसको देखते हुए बस्तर पुलिस भी अलर्ट मोड पर दिखी. संभाग के सभी जिलों में सुरक्षाबलों को अलर्ट करते हुए अंदरूनी क्षेत्रों में तैनात कर दिया गया था. ताकि नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम न दे सकें. Naxals celebrate PLGA week in Sukma

कैसे मनाते हैं PLGA सप्ताह:नक्सली PLGA सप्ताह के दौरान चेतना मंडली के द्वारा गीत गाकर और नृत्य करके संगठन के विचारधाराओं का प्रचार-प्रसार किया जाता है. इसके अलावा संगठन में नए रणनीति को लेकर चर्चा भी की जाती है. साथ ही लोगों को अपने संगठन में जोड़ने का काम भी किया जाता है. नक्सलियों के इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि नक्सल संगठन के बड़े लीडर इस सप्ताह में शामिल हुए थे.जिन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर जंगल के भीतर एक बड़ी रैली भी निकाली है. Naxal viral video

पहले भी मना चुके हैं शहीदी सप्ताह :इससे पहले भी नक्सलियों ने सुकमा और बीजापुर के सीमावर्ती इलाके में 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाया था. जिसका वीडियो निकल कर सामने आया था. जिसमे सेंट्रल स्तर के नक्सली भी हाथों में हथियार लेकर वीडियो में नजर आए थे.sukma latest news

ABOUT THE AUTHOR

...view details