दोरनापाल जगरगुंडा मार्ग पर गोरगुंडा गांव के पास नक्सलियों ने सड़क के किनारे पेड़ों पर पर्चा लगाकर रविवार को भूमकाल दिवस मनाने और दक्षिण बस्तर के गांवों मे विकास करने का दावा किया है.
सुकमा: मुठभेड़ को फर्जी करार दे अब नक्सलियों ने भूमकाल दिवस मनाने किया ऐलान
सुकमा: जिले में नक्सलियों ने पेड़ों पर पर्चा लगाकर 10 फरवरी को गांव-गांव में भूमकाल दिवस मनाने का आह्वान किया है. साथ ही गोडेलगुड़ा के फर्जी मुठभेड़ में कार्रवाई की मांग की है.
images
पर्चे पर नक्सलियों ने बस्तर के ग्रामीण इलाकों मे किए गए विकास कार्यों का ब्योरा दिया है. नक्सलियों ने पोलमपल्ली थानाक्षेत्र के गोडेलगुड़ा के पास 2 फरवरी को हुए मुठभेड़ को फर्जी बताया है और पूरे मामले की न्यायिक जांच और दोषी जवानों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.