सुकमा : जिले के फूलबगड़ी थाना क्षेत्र के बड़ेसटटी में नक्सलियों ने एक बार फिर विकास कार्यों में बाधा बनकर खड़े हो गए हैं. बड़ी संख्या में पहुंचे नक्सलियों ने गांव में निर्माणाधीन उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन में तोड़फोड़ की. तोड़फोड़ के बाद केरलापाल एलओएस कमांडर नागमणि ने ग्रामीणों की बैठक ली. इस बैठक में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण शामिल हुए.
फूलपगड़ी थाना क्षेत्र के स्कूल पारा में निर्माणाधीन अस्पताल भवन में नक्सलियों ने तोड़फोड़ की. रविवार को भी तोड़फोड़ करने के बाद नक्सलियों ने ग्रामीणों की बैठक ली. अस्पताल भवन में तोड़फोड़ की सूचना पर फूलबगड़ी और केरलापाल थाना से पुलिस बल मौके पर पहुंची. करीब साढ़े चार बजे पुलिस जवानों को देख नक्सलियोंं ने ग्रामीणों की आड़ में फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में भी जवानों ने भी जमकर गोलीबारी की.