छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सुकमा में पूना नर्कोम अभियान से प्रभावित 44 नक्सलियों ने किया आत्म समर्पण, साल के पहले दिन पुलिस को बड़ी सफलता

छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं से नक्सलियों का नक्सल से मोहभंग हो रहा है. शनिवार को सुकमा में पूना नर्कोम अभियान से प्रभावित 44 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया. इनमें 9 महिला नक्सली शामिल हैं. पुलिस नक्सलियों के इस समर्पण को नए साल पर बड़ी सफलता मान रही है.

Soldiers serving food to villagers and Naxalites in Sukma
सुकमा में ग्रामीण और नक्सलियों को भोजन परोसते जवान

By

Published : Jan 1, 2022, 7:29 PM IST

सुकमाःनव वर्ष के पहले ही दिन सुकमा पुलिस को नक्सल मोर्चे पर सफलता मिली है. नक्सलियों की खोखली विचारधारा से तंग व सरकार की पुनर्वास नीति तथा नक्सल उन्मूलन पूना नर्कोम अभियान (नई सुबह नई शुरुआत) से प्रभावित 44 नक्सलियों ने सुकमा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया.

इन नक्सलियों में 9 महिलाएं शामिल हैं. इनमें एक महिला नक्सली पर छत्तीसगढ़ सरकार से दो लाख का ईनाम घोषित है.सुकमा जिले में पूना नर्कोम अभियान के तहत पुलिस ने अंदरूनी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति का प्रचार-प्रसार किया है. इससे प्रभावित होकर आज नए साल के पहले दिन ही नवीन कैंप करीगुंडम में 44 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया.

सुकमा में ग्रामीण और नक्सलियों को भोजन परोसते जवान

छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर मुठभेड़, मारे गए 6 नक्सली

एसपी ने कहा-दिया जाएगा सरकारी योजनाओं का लाभ

सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि नव वर्ष के पहले दिन ग्राम करीगुंडम के 300 से 350 की संख्या में ग्रामीण पहुंचे. उन्होंने समाज की मुख्यधारा से भटक कर प्रतिबंधित नक्सली संगठन से जुड़े सदस्यों को कैंप करीकुंडम तक पहुंचाया. नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया. यह नक्सली, संगठन में रहकर चिंतागुफा, चिंतलनार, भेज्जी क्षेत्र में कई घटनाओं में शामिल रहे.

एसपी ने कहा कि क्षेत्र में किए जा रहे नवीन कैंपों की स्थापना से स्थानीय लोगों में खुशियों का माहौल है. इधर, आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों और ग्रामीणों के साथ पुलिस कैंप में अधिकारियों ने भोजन भी किया. सुकमा एसपी ने बताया कि समर्पण करने वाले नक्सलियों को राज्य सरकार की पुनर्वास नीति से सहायता राशि व अन्य सुविधाएं दी जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details