छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Sukma Naxal News: दंतेवाड़ा हमले के बाद सुकमा में नक्सलियों का आतंक

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में नक्सली लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश कर रहे हैं. दंतेवाडा हमले के जख्म अभी भरे भी नहीं कि सुकमा में नक्सलियों ने दहशत फैलाने की कोशिश की. सुकमा के इट्टापारा इलाके में नक्सलियों ने 2 ट्रकों में आग लगा दी. इलाके में दहशत का माहौल है. जवानों को तैनात किया गया है.

Sukma Naxal News
सुकमा में नक्सलियों ने ट्रकों में आग लगाई

By

Published : May 2, 2023, 7:01 AM IST

Updated : May 2, 2023, 1:01 PM IST

सुकमा:दंतेवाड़ा में खतरनाक IED हमले के कुछ दिनों बाद नक्सलियों ने सुकमा में आतंक मचाया है. फूलपगड़ी पुलिस स्टेशन के इट्टापारा इलाके में नक्सलियों ने दो ट्रकों को आग के हवाले कर दिया. दोनों ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गए हैं. आगजनी की सूचना के बाद मौके पर डीआरजी जवानों को तैनात किया गया है.

पिछले तीन महीने से छत्तीसगढ़ में नक्सली उत्पात मचा रहे हैं. कभी आगजनी कर तो कभी रोड काटकर. हाल ही में दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने बड़ा IED अटैक किया, जिसमें 10 डीआरजी जवान और एक सिविलियन की मौत हो गई. इससे पहले भी नक्सली लोगों में दहशत फैलाने और अपनी उपस्थिति दर्ज कराने किसी ना किसी घटना को अंजाम देने में लगे हैं.

Chhattisgarh Naxal Attack: गर्मियों में इसलिए बढ़ जाते हैं नक्सलियों के हमले !

फॉक्सहोल मैकेनिज्म से IED ब्लास्ट: 24 अप्रैल को दंतेवाड़ा में नक्सलियों के खूनी खेल में 11 लोग बलि चढ़ गए. बताया जा रहा है इस हमले की साजिश नक्सलियों ने 2 महीने पहले ही बना ली थी. अरनपुर में दो महीने पहले ही नई सड़क का निर्माण किया गया था. इसी दौरान नक्सलियों ने 50 किलो IED सड़क के नीचे सुरंग बनाकर प्लांट की थी. इसके लिए नक्सलियों ने 'फॉक्सहोल मैकेनिज्म' का इस्तेमाल किया था, ये ऐसी तकनीक है जिसमें गड्ढा खोदकर बारूद को छिपाया जाता है. फॉक्सहोल मैकेनिज्म में डी माइनिंग के दौरान भी IED का पता नहीं चल पाता है. दंतेवाड़ा हमले में भी ऐसा ही हुआ. घटना से एक दिन पहले जवानों ने पूरे इलाके में सर्चिंग की थी,लेकिन किसी तरह के विस्फोटक का पता नहीं चला था.

दंतेवाड़ा नक्सली हमला, ब्लास्ट में इस्तेमाल आईईडी दो महीने पहले की गई थी प्लांट: बस्तर आईजी सुंदरराज पी

इससे पहले भी नक्सली हर दिन किसी ना किसी घटना को अंजाम दे रहे हैं. बीते दिनों नक्सलियों ने नारायणपुर में आगजनी, रोड ब्लॉक की घटना को अंजाम दिया. जिले के कापसी और फरसगांव के बीच आमदई माइंस में लगे ट्रक को आग के हवाले कर दिया. ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. नक्सलियों ने ना सिर्फ आगजनी की, बल्कि मुख्य मार्ग पर बैनर चस्पा कर फरमान भी जारी किया था.


Last Updated : May 2, 2023, 1:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details