सुकमा: जिले में नक्सलियों (naxalites) ने एक बार फिर दहशत फैलाई है. यहां सड़क निर्माण में लगे वाहनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया. वहीं एक वाहन चालक की हत्या भी कर दी. इसके साथ ही नक्सलियों ने अन्य 3 कर्मचारियों को अगवा किया थ, जिन्हें रिहा कर दिया गया है.
वाहनों में लगाई आग, एक कर्मचारी की हत्या
एसपी केएल ध्रुव ने बताया कि चिंतलनार के गोरगुड़ा गांव के समीप सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था. इस निर्माण कार्य में लगे वाहनों में शुक्रवार दोपहर नक्सलियों ने आगजनी कर दी. जिसमें 1 ट्रैक्टर और 1 एक टिप्पर शामिल हैं. इसके साथ ही टिप्पर चालक की तीर से हमला कर हत्या कर दी गई.