छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरेंडर कर चुके नक्सली गणतंत्र दिवस समारोह में हुए शामिल, तिरंगे को दी सलामी

सुकमा में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरेंडर कर चुके 12 नक्सली गणतंत्र दिवस में हुए शामिल. तिरंगे झंडे को सलामी देकर गाया राष्ट्रगान.

Naxalites salute the tricolor for the first time
सरेंडर कर चुके नक्सलियों ने तिरंगे को दी सलामी

By

Published : Jan 26, 2020, 8:33 PM IST

सुकमा: जिनके हाथ कभी गणतंत्र के विरोध में उठते थे. आज उसी हाथों ने तिरंगे को सलामी दी है. सुकमा जिला मुख्यालय में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में सरेंडर कर चुके नक्सलियों ने शिरकत की. एसपी कार्यालय में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जहां सरेंडर कर चुके 12 नक्सली कार्यक्रम में शामिल हुए और तिरंगे को सलामी दी.

सरेंडर कर चुके नक्सली मड़कम लक्खा और बड्डो कृष्णा ने बताया कि उन्होंने इससे पहले गणतंत्र दिवस का विरोध किया था. लेकिन सरेंडर करने के बाद पहली बार गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शिरकत की और गणतंत्र का महत्व समझा. आत्मसमर्पित नक्सलियों ने कहा कि पहले वह गणतंत्र दिवस पर काले झंडे फहराया करते थे. लेकिन सरेंडर के बाद वह गणतंत्र की अहमियत समझ चुके हैं. इस मौके पर एसपी शलभ सिन्हा ने सरेंडर कर चुके नक्सलियों से गणतंत्र दिवस में भाग लेने और इसके मायने समझने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details