सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने 5 ग्रामीणों (villagers) का अपहरण (kidnapped) किया था. लेकिन नक्सलियों ने आज सुबह सभी ग्रामीणों को सुरक्षित रिहा कर दिया है. इससे पहले शुक्रवार को चार और शनिवार को एक ग्रामीण को नक्सलियों ने किडनैप कर लिया था. वहीं, इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल था. सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने इसकी पुष्टि की थी. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों से नक्सली बौखला चुके हैं. जिसके बाद वह इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
दहशत में ग्रामीण
सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने बताया था कि सभी अपहृत ग्रामीण कोंटा ब्लॉक (konta block) के बटेर (Bater) गांव के थे. वहीं, अपहरण किए गए ग्रामीणों के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी. इस पूरे मामले में सर्व आदिवासी समाज ने नक्सलियों से सभी ग्रामीणों की सुरक्षित रिहाई की मांग की थी. इधर अपहृत ग्रामीणों की जानकारी न मिलने से अन्य ग्रामीणों में दहशत का माहौल था.
एक युवती 4 पुरुष हुए अपहृत
इन अपहृत ग्रामीणों में एक युवती और चार पुरुष शामिल थे. नक्सलियों ने शुक्रवार रात को चार ग्रामीणों को अगवा किया था और शनिवार को एक और ग्रामीण का अपहरण कर लिया था. बताया जा रहा था कि ग्रामीणों की ओर से नक्सलियों की बात ना मानने से नाराज नक्सलियों ने उनका अपहरण किया था. इधर नक्सली की ओर से अपहरण के 48 घंटे बीतने के बाद भी अब तक पांचों ग्रामीणों का कुछ पता नहीं चल पा रहा था.