सुकमा:जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर अपने मंसूबों को अंजाम देते हुए युवक की हत्या कर दी. केरलापाल एरिया कमेटी ने पुलिस मुखबिरी के शक में फुलबगड़ी थाना क्षेत्र में युवक की हत्या कर दी.
सुकमा: पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने की युवक की हत्या - नक्सलियों ने की युवक की हत्या
सुकमा के फुलबगड़ी थाना क्षेत्र में केरलापाल एरिया कमेटी ने मुखबिरी के शक में एक युवक की हत्या कर दी. युवक के पास से कुछ पर्चे भी मिले हैं.
मृतक के शव के पास मिले पर्चे
युवक बड़ेसट्टी के सिगानपारा का रहने वाला था. युवक की हत्या के बाद नक्सलियों ने देर रात शव को गांव में फेंक दिया. शव के पास पर्चे भी मिले, जिसमें पुलिस को सूचना देकर फायरिंग करवाने का आरोप लगाते हुए जनअदालत में मौत की सजा देने की बात कही गई थी. यह पर्चे केरलापाल एरिया कमेटी ने जारी किए थे.