सुकमा: मृतक की मां ने बताया कि "मंगलवार रात 8 बजे खाना खाकर परिवार के 4 सदस्य घर में सोए हुए थे. इसी दौरान 4 नक्सली उनके घर पहुंचे. नक्सली युवक को घर से कुछ दूर ले गए. फिर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी." नक्सलियों की कोंटा एरिया कमेटी ने हत्या के बाद घटनास्थल पर पर्चा भी फेंका है. इस पर्चे में भेज्जी थाना क्षेत्र के ओन्धेरपारा निवासी मड़कम राजू पर 3 साल से पुलिस मुखबिरी का काम करने का आरोप लगाया गया है.
हत्या में कोंटा एरिया कमेटी का हाथ: नक्सलियों की कोंटा एरिया कमेटी के इस पर्चे में नक्सलियों ने मुखबिरी का काम छोड़ने के लिए चार पांच बार समझाइश भी देने की बात कही है. लेकिन मड़कम राजू ने मुखबिरी का काम नहीं छोड़ा, बल्कि भेज्जी थाना प्रभारी के साथ संबंध मजबूत किए. इसके बाद नक्सलियों के कोंटा एरिया कमेटी ने मौत का फरमान सुनाया और मड़कम राजू की धारदार हथियार से हत्या कर दी.