सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज सुबह सुबह डीआरजी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. इस मुठभेड़ में महिला सहित दो नक्सली मारे गए. भेजाई इलाके में में डीआरजी जवान सर्चिंग पर निकले थे इसी दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवानों की जवाबी कार्रवाई में दो नक्सली मारे गए. दोनों 8 लाख और 3 लाख के इनामी नक्सली थे.
नक्सलियों ने डीआरजी जवानों पर की फायरिंग:सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की पुष्टि की है. एसपी ने बताया कि जिले के धनतेरसपुरम के जंगलों में गोल्लापल्ली एलओएस कमांडर मड़कम एर्रा व अन्य नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना मिली थी. इस सूचना पर डीआरजी, कोबरा, सीआरपीएफ, व सुरक्षाबलों के जवानों की संयुक्त टीम को ऑपरेशन के लिए दंतेशपुरम की ओर रवाना किया गया था. जहां संयुक्त टीम ने इलाके में सर्चिंग की. सर्चिंग के बाद वापस लौटने के दौरान घात लगाए नक्सलियों ने डीआरजी की पार्टी पर हमला बोल दिया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.