सुकमा :जिले के पेंटा गांव के सहायक आरक्षक वेट्टी भीमा को अगवा कर कुछ लोगों ने धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी. मृतक आरक्षक की पत्नी का कहना है कि रात में 5-6 लोग घर में घुसकर उसके पति को उठाकर ले गए. घर से कुछ ही दूरी पर उनकी हत्या की गई. इधर SDOP ने नक्सलियों के द्वारा हत्या किए जाने की आशंका जताई है.
घर से 50 मीटर दूर की गई हत्या
आरक्षक की पत्नी ने बताया कि रात करीब 10 बजे कुछ लोगों ने उनके घर का दरवाजा खटखटाया. लोगों की आवाज सुनकर उनके पति ने खिड़की से कूदकर भागने की कोशिश की. तब तक तक वे लोग अंदर आ चुके थे. उन्होंने आरक्षक की पत्नी से ट्रैक्टर की चाबी मांगी. ट्रैक्टर वहां मौजूद नहीं होने पर वे बाइक की चाबी लेकर निकले और उनके पति को अपने साथ ले गए. घर से 50 मीटर की दूरी पर तेंदू पेड़ के नीचे उन्होंने आरक्षक की हत्या कर दी.
बीजापुर के पालनार से अपहृत एएसआई मुरली ताती की नक्सलियों ने की हत्या