छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सुकमा: नक्सलियों ने सड़क काटकर दोरनापाल-जगरगुण्डा मार्ग किया बाधित - सुकमा न्यूज

दोरनापाल-जगरगुंडा मार्ग पर नक्सलियों ने सड़क काटकर मार्ग को बंद कर दिया है.

Naxalites closed Dornapa-Jagargunda road by cutting road in sukma
नक्सलियों ने मार्ग बाधित किया

By

Published : Apr 24, 2020, 3:15 PM IST

सुकमा: कोरोना के कारण देश में हुए लॉकडाउन से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. लॉकडाउन में गरीबोंं को भारी परेशानियों का सामाना करना पड़ रहा है. इस दौरान नक्सलियों का उत्पात भी जारी है.

दोरनापाल-जगरगुण्डा मार्ग पर नक्सलियों ने बीती रात सड़क काटकर मार्ग बंद कर दिया है. सड़क कट जाने के कारण जगरगुण्डा मार्ग पर आवाजाही बंद है. दोपहिया वाहन किसी तरह गड्ढों को पार कर जा रहे हैं. मार्ग पर कई जगह पर कोंटा एरिया कमेटी के नक्सलियों ने पर्चा फेंककर सीएए का भी विरोध किया है.

नक्सलियों ने फेंका पर्चा

नक्सलियों ने सड़क काटकर रास्ते को बंद किया

नक्सल प्रभावित जगरगुण्डा को जोड़ने वाली एकमात्र सड़क नक्सलियों के निशाने पर है. नक्सलियों ने चिंतागुफा और बुरकापाल के बीच की सड़क काट दी है. जगरगुण्डा इलाके के दर्जनों गांवों, थाने और कैंपोंं के लिए इसी मार्ग से राशन और अन्य जरूरी सामग्री भेजी जाती है. नक्सलियों ने सड़क काटकर रास्ते को बंद करने के साथ ही पूरे इलाके को पहुंचविहीन करने का प्रयास किया है.

पुलिया पर किया था ब्लास्ट

बता दें कि नक्सलियों ने पिछले महीने दोरनापाल-जगरगुण्डा मार्ग पर पोलमपल्ली के पास वाली पुलिया पर ब्लास्ट कर दिया था. जिससे पुलिया बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details