सुकमा: नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा में एक बार फिर नक्सलियों ने दहशत फैलाने की कोशिश की है. एटेगट्टा गांव के पास सुबह नक्सलियों ने बाइक में आग लगा दी और दो ग्रामीणों के साथ मारपीट की. नक्सलियों की मौजूदगी की खबर मिलते ही CRPF के जवान मौके पर पहुंचे. जिन्हें देख नक्सली मौके से भाग खड़े हुए. सुकमा SP केएल ध्रुव ने घटना की पुष्टि की है. फिलहाल दोनों घायल ग्रामीणों का इलाज CRPF कैंप में चल रहा है.
फल बेचने जा रहे थे दोनों ग्रामीण
गुरुवार सुबह करीब 9 बजे इंजेरम से भेज्जी जाने वाले मार्ग पर एटेगट्टा गांव के पास नक्सलियों ने एक बाइक को जला दिया है. दरअसल दो युवक चिन्नराम और राजू फल बेचने के लिए जा रहे थे. तभी रास्ते में 15 से 20 हथियारबंद नक्सली सड़क पर आ धमके. नक्सलियों ने बाइक को रोक दिया फिर उसमें आग लगा दी.
सुकमाः जंगल में आग लगने से मचा हड़कंप, न्यायालय की ओर बढ़ रही लपटें